PTI_IMAGE

BY-THE FIRE TEAM


सामान्यतः भारत में महिलाओं को बड़े सम्मान और आदर के भाव से देखा जाता है और सार्वजनिक स्थानों तथा परिवहन साधनों के प्रयोग के दौरान महिलाओं तथा बुजुर्गों को पहले वरियता दी जाती है.

किन्तु बीते रविवार को जब चेन्नई हवाईअड्डे से छह महिला यात्रियों के पास से सीमाशुल्क विभाग ने करीब दो किलोग्राम सोना जब्त किया तो हड़कंप मच गया.

अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 63 लाख रुपये बतायी गयी है. बता दें कि इन महिला यात्रियों में पांच श्रीलंकाई नागरिक और एक भारतीय है.

उन्होंने बताया कि इनमे से भारतीय महिला सिंगापुर से लौटी थी. सीमाशुल्क अधिकारियों ने उसके पास से 22 लाख रुपये का 689 ग्राम सोना बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

जबकि अधिकारियों ने पांच श्रीलंकाई महिलाओं के पास से 1,291 ग्राम सोना जब्त किया जिसकी कीमत करीब 41 लाख रुपये बतायी जाती है.

एक अन्य मामले में शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात में एक यात्री और प्रबंधन सेवा कंपनी के एक कर्मचारी को 1,200 ग्राम सोना एक मोबाइल पावर बैंक में छुपाकर कथित रूप से तस्करी करने के प्रयास में हवाईअड्डा से गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ के एक जवान ने देखा कि एक यात्री ने एक कर्मचारी को ‘कुछ’ दिया. अतः शक होने पर जांच के दौरान एक पावर बैंक में छुपा कर रखा गया सोना बरामद हुआ.

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सोने की कीमत 37 लाख रुपये है. आगे की जांच के लिए दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिकारी को सौंप दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here