कथित आतंकी सौरभ शुक्ला यूपी से गिरफ्तार; पाकिस्तान और लश्कर की करता था मदद


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जरूरी सूचनाएं भेजने के मामले में सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरफ्तारी आज सुबह रविवार को हुई। वह कई दिनों से एटीएस के रडार पर था।

लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन है जिसने कई सारी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है। सौरभ शुक्ला नाम के शख्स ने भारत में इस आतंकवादी संगठन के लिए काफी काम किया है।

सौरभ शुक्ला भारत में धन जुटाने के साथ-साथ पाकिस्तान को लेकर खुफिया सूचना भेजने का काम करता था।

वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के जिला सीधी का रहने वाला है। वह फोन और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान के अपने हैंडलर समेत अन्य सदस्यों के संपर्क में रहता था।

पुलिस की मानें तो सौरभ शुक्ला ने कई लोगों को झांसा देकर बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर काफी धन एकत्रित किया। वह जिन लोगों के खाते बैंक खुलवाता था उनके एटीएम कार्ड लेकर पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर पैसे का इस्तेमाल आपराधिक लेन-देन में करता था।

यही नहीं कथित आतंकवादी सौरव शुक्ला पैसे जुटाकर पाकिस्तान भेजने का काम भी करता था ताकि लश्कर-ए-तैयबा की मदद हो सके।

पुलिस के अनुसार सौरभ शुक्ला बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा करके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेज भी चुका है।

सौरभ शुक्ला को तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके ऊपर 25000 रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।

सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्‍सर बाइक, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं.

सौरभ शुक्ला की गिरफ्तारी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस इस केस से जुड़े अन्य लोगों को भी तलाशने का काम करेगी।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!