त्रिशूल दीक्षा का जवाब देगा संविधान दीक्षा: रिहाई मंच


BYRajeev Yadav


नाम बदलने की राजनीति के खिलाफ चलेगा ‘मेरा नाम, मेरा सवाल’ अभियान


लखनऊ 11 नवंबर 2018: नाम बदलने की राजनीति के खिलाफ ‘मेरा नाम, मेरा सवाल’ अभियान के तहत संविधान दीक्षा का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

लखनऊ स्थित राजनारायण के लोग कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संविधान को जलाने वाली राजनीति लगातार मंदिर के नाम पर सूबे को आग में झोकने पर उतारु है।

16 नवंबर से इसके खिलाफ गलियों-मोहल्लों में उतरकर जन अभियान चलाया जाएगा। इलाहाबाद, फैजाबाद और मुगलसराय का नाम बदलकर सरकार मूलभूत सवालों को पीछे करने और अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। मेरा नाम, मेरा सवाल के तहत इसका जवाब मांगा जाएगा।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आरएसएस और विहिप जैसे संगठन लगातार राम मंदिर के नाम पर सांप्रदायिक विद्वेष फैला रहे हैं। बजरंग दल जैसे संगठन त्रिशूल दीक्षा की बात कर रहेहैं। ऐसे में इंसाफ पसन्द जनता के बीच संविधान दीक्षा का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

बाबा साहेब की प्रतिमाओं को तोड़ने और संविधान की प्रतियां फूंकने वाली मनुवादी ताकतें त्रिशूल दीक्षा से लोकतंत्र को ध्वस्त करने पर आमादा हैं। जन अभियान संदेश देगा कि देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा न कि मनुवाद से।

बैठक में रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब, सैयद शाहनवाज कादरी, सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, सचेन्द्र प्रताप यादव, राॅबिन वर्मा, बाकेलाल यादव, शाहरुख अहमद, डा0 एमडी खान, वीरेन्द्र गुप्ता, मो0 सिकन्दर, गुफरान चैधरी, मलिक शाहबाज, एसएस हुसैन और राजीव यादव शामिल रहे।

द्वारा जारी -राजीव यादव (रिहाई मंच)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!