New Delhi: उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीती गई लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यहां की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा है कि
“आपने तो कमाल कर दिखाया है. वास्तव में आपने संविधान की रक्षा किया है, आपने जो राजनीतिक बुद्धिमत्ता दिखाई है वह अपने आप में अद्भुत है.”
हालांकि अन्य राज्यों में भी इंडिया गठबंधन ने अपनी जीती गई सीटों के द्वारा अपना दमखम दिखाया है किंतु उत्तर प्रदेश को मैं विशेष तौर पर आभार व्यक्त करूंगा.
वास्तव में अपने उत्तर प्रदेश की राजनीति को समझा है, जिस तरीके से संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहे थे उसको अपने भांप कर बचाने का काम किया है.
अपनी बात कहने के क्रम में राहुल गांधी ने बहन प्रियंका की मेहनत को भी तर्जिह देते हुए धन्यवाद दिया है.