pib

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी, 2023 को 13वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे.

इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं, की थीम बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने तथा उनके माध्यम से वोट की शक्ति को

पहचानते हुए प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव में भागीदारी करना कितना जरूरी है, इस भावना और आकांक्षा को व्यक्त किया जा रहा है.

यदि लोगो (Logo) की बात करें तो इसकी पृष्ठभूमि में अशोक चक्र जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीत होता है जबकि स्याही लगी उंगली देश के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी का संकेतक है.

वहीं इसमें टिक मार्क भी किया गया है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक मतदाता वोट देने में खुद का निर्णय लेता है.

news on air

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा राज्य और जिला स्तर के

अधिकारियों को 2022 के दौरान चुनाव संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

इसमें आईटी सेल, सुरक्षा प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, चुनाव, मतदाता सूची तथा मतदाता जागरूक जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे.

सरकारी विभागों सहित मीडिया संगठनों को भी मतदाता जागरूकता के लिए उनके बहुमूल्य को देखते हुए सम्मान से नवाजा जाएगा.

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ईसीआई प्रकाशन के बैनर तले इलेक्टिंग द फर्स्ट प्रेसिडेंट, इलस्ट्रेटेड क्रॉनिकल ऑफ इंडिया प्रेसिडेंशियल इलेक्शन पुस्तक की पहली प्रति भेंट की जाएगी.

यह अपनी तरह का पहला प्रकाशन है जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के ऐतिहासिक यात्रा की झलक मिलती है. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर

सुभाष घाई फाउंडेशन के सहयोग से एशियाई द्वारा निर्मित एक ईसीआई गीत- “मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं, की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.”

यह गीत वोट की शक्ति को लोगों के सामने लाता है तथा दुनिया के सबसे बड़े एवं जीवंत लोकतंत्र में समावेशी, सुलभ, नैतिक भागीदारी तथा उत्सव, चुनाव की भावना का भी जश्न बयां करता हुआ नजर आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here