AGAZBHARAT

इस समय ‘पति, पत्नी और वो’ के बीच झूल रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा तथा क्रिकेट जगत से जुड़े शोएब मलिक का वैवाहिक संबंध.

बताया जा रहा है कि इन दोनों के रिश्तो में इस समय खटास आ गई है जिसको लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इन दोनों का विवाह टूट जाएगा.

फिलहाल काफी लंबे समय से सानिया और शोएब अलग-अलग जिंदगी गुजार रहे हैं इसके बावजूद इस दंपत्ति ने अभी तक सामने आकर अपने रिश्तों के विषय में कोई सफाई नहीं दी है.

ज्ञात सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने दावा किया है कि अपने रिश्तों के बिखरने की खबर ना देने के पीछे शोएब और सानिया का एक साथ करोड़ों रुपए के व्यवसाय की डील होना है.

जियो न्यूज़ ने लिखा है कि तलाक की अफवाह पर दोनों कॉन्ट्रैक्ट तथा कानूनी दांवपेंच की वजह से सफाई नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि दोनों ने कई शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसे अभी पूरा करना बाकी है.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट डाली थी जिसमें सानिया ने लिखा था कि टूटे हुए दिल कहां जाते हैं… अल्लाह को खोजने के लिए.

पति-पत्नी के बीच उत्पन्न हुई इस दरार की वजह पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा है जिनके साथ शोएब की नज़दीकियां बढ़ने लगी थी. इन दोनों ने पिछले वर्ष एक हॉट फोटोशूट भी करवाया था जिसको लेकर काफी चर्चा चली थी.

सानिया तथा शोएब ने वर्ष 2010 में एक दूसरे का हाथ थामा था तथा वर्ष 2018 में माता-पिता बने थे. इनके बेटे का नाम इजहान है जिसकी परवरिश

की जिम्मेदारी साथ-साथ उठाने का वादा इन दोनों ने किया था. फिलहाल जब तक खबर नहीं आ जाती है तब तक इस कपल के विषय में कुछ भी अस्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here