india today

Patna: जैसा कि इस समय लोकसभा चुनाव 2024 सर पर है और सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने हथकंडों के जरिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हुए हैं.

इसी क्रम में मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सत्ता आएगी तो पीएम मोदी सहित कई भाजपा नेता जेल चले जाएंगे. 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मीसा ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता भाजपा का सच जान चुकी है. वह सही पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट देकर सरकार बनाने में मदद करेगी.

हमें नहीं भूलना चाहिए कि जनता जनार्दन ने भाजपा को दो-दो बार मौका दिया किंतु लोगों का क्या हाल है, देश किस दिशा की तरफ बढ़ रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है.

मीसा भारती के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा है कि मीसा जी का गुस्सा बहुत चढ़ रहा है.

अभी तो सिर्फ उनके बिजवासन का फार्म हाउस सहित एक दो प्रॉपर्टी ही सीज हुई है. किंतु मीसा  भारती के पास इतनी संपत्ति आई कहां से यह एक राज है.

इन्होंने भारती को खुले तौर पर चैलेंजे देते हुए कहा कि जहां-जहां गठबंधन की सरकार है वहां भाजपा नेताओं को जेल में डालिए.

जो-जो भ्रष्टाचार किए हुए हैं, तो पता चल जाएगा कि इंडिया गठबंधन में कितना दाम है.? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अजय आलोक ने साफ तौर पर कहा कि

मीसा भारती को समझना चाहिए देश में संविधान और कानून का राज है. जो भ्रष्टाचारी हैं वह बचेंगे नहीं. जिस तरह से आपके पिताजी कनविक्ट हुए हैं वैसे ही आपका भी नंबर आएगा.

सिर्फ आप इंतजार कीजिए, आप नौकरी के बदले जमीन ले लेकर परिवारवाद का नंगा नाच कर रही हैं, ऊपर से प्रधानमंत्री को ज्ञान बांट रही हैं.

आपको यह नहीं पता है कि किस पर बोलना चाहिए और किस पर नहीं. आपकी छटपटाहट हम समझ सकते हैं लेकिन क्या कीजिएगा.?

चलिए मेरी सहानुभूति आपके प्रति है. फिलहाल निशा भारती के इस बयान को लेकर राजनीतिक पंडित कई एंगल तलाश कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here