the indian express
  • शरद यादव जी देश के जाने-माने प्रख्यात समाजवादी नेता थे-तेजस्वी प्रसाद यादव

पटना: शरद यादव जी देश के जाने-माने महान समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र को अपूर्णीय छति हुई है.

वे हम सब के अभिभावक एवम आदर्श थे. ये बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्वर्गीय शरद यादव जी के निधन का समाचार मिलने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि शरद यादव जी को यह सौभाग्य प्राप्त था कि उन्हें तीन राज्य से सांसद में प्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उनका स्वभाव सरल था, वे स्पष्ट वादी नेता थे. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे.

बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को जैसे ही सिंगापुर में शरद यादव जी के निधन का समाचार मिला, वैसे ही उन्होंने वीडियो जारी कर

समाजवादी नेता शरद जी के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े भाई शरद जी के निधन से मैं काफी विचलित हुआ हूँ.

अत्यंत दुखी और मर्माहत हूँ. वे प्रख्यात समाजवादी, स्पष्ट वादी नेता थे, ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी शरद यादव के निधन को सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपूर्णीय क्षति एवम आघात बताया.

शरद यादव जैसे महान समाजवादी नेताओं ने समाज को समय-समय पर मार्ग दर्शाया. वे आज हम सब के बीच नहीं हैं. मगर उनके दिखाए गए मार्ग पथ प्रदर्शक के रूप में हम सब के बीच रहेगी.

By Agaz Bharat

हम स्वतंत्र मीडिया संसथान हैं तथा सभी तरह के दबाव से मुक्त होकर कार्य करते हैं. हमारा उद्देश्य जनपक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!