BYTHE FIRE TEAM 

कांग्रेस की ओर से बुलाये गए ‘भारत बंद’ को जबर्दस्ती लागू कराने के लिए झारखंड में सोमवार को पार्टी के 58 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देश में ईंधन के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस के ‘भारत बंद’ को प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी पार्टियों ने समर्थन किया।

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महता ने बताया कि जबरन बंद कराने का प्रयास करने पर पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक सहित 58 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़वा जिले को छोड़कर पाकुड़, जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, गिरिडीह, लतेहार, पलामू, धनबाद और अन्य जिलों में सामान्य जीवन प्रभावित नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा में मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में यातायात सामान्य है ।

और आप को बता दें कि बिहार के जहानाबाद में भारत बंद की वजह से लगे भीषण ट्रैफिक जाम में फंसने से दो साल की एक बीमार बच्ची की मौत होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन वक्त रहते जाम न खुल पाने के चलते बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि जहानाबाद के एसडीओ का कहना है कि बच्ची के रिश्तेदार घर से अस्पताल के लिए देर से निकले थे, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हुई। बता दें कि भारत बंद के दौरान बिहार में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए। विपक्षी दलों ने कई जगहों पर चक्का जाम किया और ट्रेनों को रोका। पटना समेत कई इलाकों में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन उग्र रूप लेता दिखा ।

बिहार के जहानाबाद में भारत बंद की वजह से लगे भीषण ट्रैफिक जाम में फंसने से दो साल की एक बीमार बच्ची की मौत होने की खबर को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हिंसा और मौत के खेल का जिम्मेदार कौन है। प्रसाद ने कहा, दवा की दुकान और ऐंबुलेंस को नहीं रोका जाता है। बिहार के जहानाबाद में कांग्रेस और विपक्ष के दलों ने ऐंबुलेंस नहीं आने दिया। इससे उस छोटी बेटी की जान चली गई। कौन जिम्मेदार है इसका। यह हिंसा का खेल बंद होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश में खौफ का माहौल बनाया जा रहा है। जब जनता का समर्थन नहीं मिलता है तो फिर उग्रता का प्रदर्शन कर बंद को सफल करने की कोशिश की जा रही है। हम जनता की परेशानियों के साथ खड़े हैं। इसका हम समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं और निकालेंगे भी।

(पीटीआई-भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here