ndtv.com

प्रयागराज: मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में स्थित बेली अस्पताल में महिला द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए प्रयागराज पुलिस ने कहा है कि

अस्पताल में महिला द्वारा नमाज पढ़ना किसी अपराध के कृत्य में नहीं आता है क्योंकि इसने कोने में ऐसी जगह नमाज पढ़ी है,

जिससे किसी को भी आने-जाने में दिक्कत नहीं हुई है. उसने अस्पताल में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार की सलामती के लिए दुआ माँगी है.

महिला के नमाज पढ़ने से अस्पताल के किसी कामकाज में अथवा मरीजों को कोई व्यवधान नहीं हुआ है.

ऐसे में यह कतई अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. कुछ लोग गलत जानकारी के कारण मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं.

महिला के ऊपर जो एफआईआर दर्ज करने की अफवाह फैल रही है, वह भी गलत है. आपको यहां बता दें कि बेली अस्पताल में

महिला द्वारा नमाज पढ़ते देख किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसका संज्ञान लेते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने

ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया कि नमाज पढ़ने वाली महिला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है.

इसी प्रकरण के संबंध में प्रयागराज पुलिस ने अपना स्पष्टीकरण दिया है और बताया कि इस महिला के विरुद्ध कोई एफआईआर नहीं की की गई है, जो भी बातें हैं वे सिर्फ अफवाह हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here