BYTHE FIRE TEAM 

कांग्रेस ने रविवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि वह राफेल करार से जुड़ा अपना फैसला वापस ले और अदालत की अवमानना एवं झूठी जानकारी देने के मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी करे। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को झूठी जानकारी दी।

कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि यह दावा करके सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विशेषाधिकार का हनन किया है कि राफेल विमानों की कीमतों को लेकर सीएजी रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष पेश की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए।’’

शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि उच्चतम न्यायालय अपना वह फैसला तुरंत वापस ले, जो अमान्य है। ऐसा करना उच्चतम न्यायालय की गरिमा के हित में होगा, क्योंकि इस पूरे मामले ने सबसे बड़ी अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। जो कुछ हुआ है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अहम है कि उच्चतम न्यायालय झूठी जानकारी दिए जाने को लेकर सरकार और संबंधित अधिकारियों एवं विधि अधिकारियों को नोटिस जारी करे। उच्चतम न्यायालय को सरकार को अवमानना नोटिस भी जारी करना चाहिए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here