BY- THE FIRE TEAM
मेघालय की कोयला खदान में फंसे मजदूर की मौत दुख जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को खदान में फंसे मजदूरों को जल्द बाहर निकालने के लिए प्राथमिकता के आधार पर बचाव कार्य में तेजी लाई जाए।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मेघालय कोयला खदान में फंसे एक मजदूर की मृत्यु की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है। हमारे कई मज़दूर अभी भी फंसे हुए हैं। सरकार से मेरी ये अपील है कि वो इस काम को अपनी प्राथमिकता बनाए।’’
गांधी ने कहा, ‘‘ मज़दूरों के प्रियजन उनकी सकुशल वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। मैं ईश्वर से उनके सही-सलामत घर लौट आने की प्रार्थना करता हूं।’’ दरअसल, नौसेना के गोताखोरों ने मेघालय की पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध ‘रैट होल’ कोयला खदान से बृहस्पतिवार को एक शव बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लुमथारी गांव में 370 फुट गहरी कोयला खदान की सुरंगों में पास की लितेन नदी का पानी भर गया था। इसके कारण 15 खनिक इसमें फंस गए थे। बचाव अभियान में कई एजेंसियां लगी हैं।