AGAZBHARAT

चौरी-चौरा: ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम आजादी के तहत सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महा प्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने चौरी-चौरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित

“आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान महा प्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने चौरी-चौरा में घटित घटना के शहीदों के परिजनों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

इसी क्रम में भारतीय रेल पर 18 से 23 जुलाई 2022 तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन ‘आईकॉनिक सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है.

बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए 75 रेलवे स्टेशनों को इस महोत्सव के लिए चुना गया है जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशन चौरीचौरा और बलिया भी सम्मिलित हैं.

हम सभी जानते हैं कि भारत की आजादी में चौरी-चौरा एवं बलिया का विशेष योगदान रहा है जो अत्यंत ही प्रतिष्ठा का विषय है.

इस वक्त चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना का शताब्दी वर्षगांठ मनाया जा रहा है. 1922 में चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन के अंतर्गत ब्रिटिश सरकार के

विरोध में जनाक्रोश के फलस्वरूप स्थानीय जनता ने चौरी-चौरा पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना ने ब्रिटिश शासन की नींव तक हिला दी

जिससे घबराए अंग्रेजों ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आम जनता को जेल में डाल दिया.

‘आईकॉनिक सप्ताह’ के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीत, बीडीओ फ़िल्म, फोटो प्रदर्शनी इत्यादि जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

इस अवसर पर डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उप महा प्रबन्धक सामान्य केसी सिंह व मंडलीय मुख्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here