inextlive

गोरखपुर: चकरोड की नापी से जुड़े मामले में सदर तहसील के लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि लेखपाल द्वारा नियम अनुसार कार्य करने पर बाधा डाला गया तथा चाकू के नोक पर उससे कार्य कराए जाने का प्रयास किया गया.

इस डरावनी स्थिति में लेखपाल ने गीडा थाना पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि गीडा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में मंगलवार को चकरोड़ की पैमाईश करने के लिए सदर तहसील के लेखपाल धर्मेंद्र सिंह गए हुए थे जहाँ दबंगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली.

पुरे मामले में लेखपाल धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के आदेश पर हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह हरैया गांव में चकरोड़ की पैमाईश करने गए थे.

आरोप है कि पैमाईश के दौरान कुछ लोगों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए. साथ ही पैमाईश के दौरान फीता को फेंक कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए चाकू निकाल लिया.

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर हरैया निवासी अशफाक, आतिफ तथा बीरू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here