bynewstrack

अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता एचटी हसन अलग ही पहचान रखते हैं.

ताजा सूचना के मुताबिक सपा सांसद हसन ने ‘वन्यजीव संरक्षण संशोधन विधेयक’ 2021 चर्चा में भाग लेते हुए एक ऐसी मांग किया है जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया है.

उन्होंने कहा है कि- “फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ जानवरों को मारने/पकड़ने की छूट दी जाए. इसके साथ ही नीलगाय का नाम बदलकर जंगली घोड़ा कर दिया जाना चाहिए.”

चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र में बंदर, जंगली सूअर तथा नील गायों की संख्या बहुत ही ज्यादा है जो फसलों को नष्ट करते रहते हैं.

इनके कारण छोटे किसान अपने खेतों में गन्ना की फसल नहीं बो पा रहे हैं. ऐसे में मेरा आग्रह है कि इन जानवरों को

मारने अथवा पकड़ने की आजादी होनी चाहिए ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसी बात इस सांसद ने कही है. इसके पहले भी जब लड़कियों के विवाह की उम्र को सरकार ने

18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दिया था तो इस पर अपनी असहमति जताते हुए लड़कियों का विवाह 16 वर्ष की उम्र में करने की वकालत किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here