agazbharat
  • पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाने का लगा रहे हैं चक्कर, पुलिस कर रही है आनाकानी 

संतकबीर नगर: जिले के बखीरा थाना क्षेत्र के कोलकी चमरसन ग्राम सभा के शैलेंद्र पुत्र पलटूराम की शादी 14 मई को थी.

बारात बड़े ही धूम धाम से गांव से निकल कर रोड पहुंची थी. इसमें महिलाएं ख़ुशी के साथ नाच रही थीं. इसी दौरान गांव के कुछ दबंग युवक सोनू यादव पुत्र हरिराम यादव,

सुभाष यादव पुत्र इंद्रजीत यादव, मनीराम पुत्र राजकुमार पासवान, शुभम पुत्र गंगा सागर, विकास, सुमित आदि पहुंच गए और डीजे पर नाच रही महिलाओं के साथ छेड़खानी और अभद्रता करने लगे.

इस को देखते हुए पीड़ित परिवार के कुछ लोग इन मनबढ़ युवकों को रोका जोकि इन्हें नागवार लगा और वे झगड़े पर उतारू हो गए.

इन्होनें घर से लाठी, डंडे लेकर महिलाओं सहित पीड़ित परिवार के नात रिश्तेदारों को बुरी तरह पिट दिया जिससे बच्चों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए.

कुछ महिलाओं के जेवरात भी छीन ले गए. वहीं स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सुचना दिया.

मौके पर थानाध्यक्ष बखीरा पहुंच कर पीड़ित परिवार को पहले शादी करने के लिए भेजा, उसके बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

बता दें कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद थानाध्यक्ष बखीरा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पीड़ित परिवार तीन दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा है.

पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर से मिलने के लिए दो बार उनके कार्यालय भी गया किन्तु उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.

दुर्भाग्य पूर्ण यह है कि घटना का पूरा विडियो दिखाने के बाद भी थानाध्यक्ष बखिरा कार्यवाही करने में आनाकानी कर रहे हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि यदि ऐसा ही हाल रहा तो लोगों का पुलिस से विश्वास उठ जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here