Gorakhpur: हिन्दी बाजार स्थित सर्राफा भवन के प्रांगण में दोपहर 03 बजे से उ0प्र0 में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा के चुनाव एवं एमएलसी तथा नगर पंचायतों, नगर निगमों के होने वाले चुनावों में
राजनीतिक पार्टियों में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से रणनीति पर चर्चा होनी शुरू हो चुकी है. इस बैठक में स्वर्णकार समाज के गोरखपुर, बस्ती,
सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज जिले से सभी राजनीतिक पार्टियों में काम कर रहे वरिष्ठ एवं कनिष्ठ, नेताओं ने अपनी सहभागिता निभाई एवं अपने-अपने विचार रखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्ती के जिलाध्यक्ष कुन्दन वर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी एवं देवरिया पथरदेवा से चुनाव लड़ चुके नीरज वर्मा, परतावल के ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा,
संत कबीर नगर के पूर्व पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा, सर्राफा मण्डल के अध्यक्ष गणेश वर्मा, महामंत्री हरिद्वार वर्मा, पूर्वांचल सोनार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक महेश वर्मा
सहित सभी ने एक सुर में अपने-अपने भाषणों में कहा कि सभी जातियाँ आज अपने-अपने संख्या बल एवं एकता का प्रदर्शन कर सभी पार्टियों में राजनीतिक हिस्सेदारी तय की है.
इसी का परिणाम है कि वो आज सांसद, विधायक, मंत्री, एम0एल0सी0, पार्षद, महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने स्वजातियों का भला कर रहे हैं.
हमारी एकता एवं संख्या बल का प्रदर्शन न होने की वजह से सभी पार्टियां स्वर्णकार समाज को अनदेखा करती हैं और राजनीतिक हिस्सेदारी में टिकट देने में आनाकानी करती हैं.
इसलिए यह सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ कि हम सभी स्वर्णकार बन्धु तीन माह के भीतर, वार्ड, मण्डल, ग्राम सेक्टर, ब्लाक, महानगर, जिला कमेटी का पूर्णरूपेण गठन कर नवम्बर 2024 में
लखनऊ में एक बड़ी संख्या में रैली का आयोजन कर सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने संख्या बल, ताकत एवं एकजुटता का एहसास करायेंगे.
बैठक में प्रमुख रूप से सन्तोष वर्मा, अंकित वर्मा, विजय वर्मा, अशोक वर्मा, पंकज वर्मा, कंचन वर्मा, संजय वर्मा, कृष्णकान्त वर्मा, प्रभात सोनी, सुरेन्द्र वर्मा, संजू सोनी सहित बड़ी संख्या में नेतागण उपस्थित रहकर अपने विचार रखे.