BY– THE FIRE TEAM
याचिकाकर्ता जिकरा ने निकाह तलाक और अन्य मामलों पर फैसले के लिए शरिया अदालतों के गठन को असंवैधानिक करार करने के लिए सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | उत्तरप्रदेश निवासी 21 वर्षीय याचिकाकर्ता जिकरा जो दो बच्चो की मां भी है |
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ,न्यायमूर्ति ए ऍम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड की पीठ ने याचिकाकर्ता की सुनवाई करते हुये कहा कि यह जो बुराई फैली है मुसलमानों में जैसे बहु विवाह ,निकाह –हलाला के मामले में सुनवाई के लिए नई अर्जी दाखिल करे |
गौरतलब है कि सुन्नी मुसलमानों में प्रचलित तीन तलाक की परंपरा खत्म करने का फैसला सुनाने वाले कोर्ट ने इस समुदाय में व्याप्त बहुविवाह ,निकाह –हलाला को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के सम्बन्ध में अलग संबिधान पीठ का गठन किया था |जिसमे तीन तलाक को असंवैधानिक करार किया था |