the indian express

रामपुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पालहापुर से सनसनी वारदात को अनजाम देने की खबर सामने आई है.

यहां एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी तथा तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. 

ग्रामीणों ने जब एक साथ लगातार गोलियों की आवाज सुनी तो भीड़ लगनी शुरू हुई. भारी संख्या में लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो इस वारदात को देखने के बाद दांतों तले उंगली दबा लिया.

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद महमूदाबाद सीओ दिनेश शुक्ला सहित रामपुर मथुरा और आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मुआइना किया.

फिलहाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है. 

अवैध हथियार द्वारा इस शख्स ने अपने परिवार की हत्या करने के साथ खुद भी आत्महत्या कर लिया है. अवैध हथियार द्वारा इस शख्स ने अपने परिवार की हत्या करने के साथ खुद भी आत्महत्या कर लिया है. ऐसे में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक सा हो जाता है कि

आखिर पुलिस इतनी मुस्तैदी से काम कर रही है तो यह हथियार इस शख्स के पास कहां से आया.? यह भी पता चला है कि हत्यारा व्यक्ति अनुराग नशे का आदि था

जिसकी आदत को छुड़ाने के लिए परिवार के लोग उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और फिर यह घटना घट गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here