the sun

अपने जमाने के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी के रूप में पहचान रखने वाले इवान लेंडल ने अपनी जिंदगी के शानदार 40 वर्ष जिस सपनों के महल में गुजारे थे, उसे एक अरब रुपए में बेच दिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि इस खूबसूरत महल को उन्होंने पूरे मन से बनवाया था, जिसमें वे सारी सुख सुविधाएं मौजूद थीं जिनकी उन्हें जरूरत थी.

7 मार्च, 1960 को चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुए लेंडल ने अपना अधिकतर समय अमेरिका में गुजारा  किंतु वह चेक गणराज्य के साथ ही अमेरिका के लिए भी खेलते रहे.

आठ बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने के साथ ही 1984 में वह कनेक्टिकट में आ चुके हैं. वह अपनी पत्नी सामंथा फ्रैंकल ने मिलकर 18,000 वर्ग फीट में

एलेनग्रीन बर्ग वास्तुकार द्वारा यह हवेली बनवाई थी. इस हवेली में 10 बेडरूम, 15 बाथरूम, स्तबल, पूल, जिम, टेनिस कोर्ट तथा खेती योग्य भूमि सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका यह भव्य महल किसने खरीदा है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

लेंडन और सामंथा की पांच बेटियां हैं जिनमें से दो जुड़वा हैं. लेंडन दुनिया के एकमात्र ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच अलग-अलग

वर्षों में अपने लगभग 90% मैचों में जीत दर्ज किया था, कुल मिलाकर लगभग 94 खिताब इन्होंने अपने नाम किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here