मिली सूचना के मुताबिक बागपत जिले में छपरौली थाने के इलाके के अंतर्गत पड़ने वाले तिलवाड़ा मार्ग पर दिन निकलते ही मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता संजय खोखर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मारे गए भाजपा नेता की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर दिनों-दिन होती खराब स्थिति के कारण लोगों ने प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है.
बागपत: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष #SanjayKhokhar की गोली मारकर हत्या @BJP4UP @drsanjeevbalyan @baghpatpolice
https://t.co/WBWnKWeXio pic.twitter.com/dPcTpUjypc— LEGEND NEWS (@LegendNewsin) August 11, 2020
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है और कानून व्यवस्था को देखते हुए कार्यवाही के अंतर्गत छपरौली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
संजय खोखर की पहचान भाजपा के तेजतर्रार नेताओं में की जाती रही है तथा यह पूर्व जिला अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके थे. इसके अतिरिक्त इनकी गणना आरएसएस के पुराने कार्यकर्ताओं में की जाती रही है,
संजय खोखर की हत्या पर CM योगी ने जताया अफसोस, कार्रवाई के लिए पुलिस को दिया 24 घंटों का समय, इंस्पेक्टर निलंबित https://t.co/uMMsk6EntI via @rajdhaniupdate @myogiadityanath @CMOfficeUP @dgpup #BaghpatPolice #Sanjaykhokhar #UPPolice
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) August 11, 2020
ऐसा बताया जा रहा है कि संजय खोखर पेशे के तौर पर हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में भी तैनात थे, बहरहाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है,
तथा घटना के वास्तविक कारणों को जानने के लिए जांच कमेटी भी बनाई गई है.