BY – SONAM KUMAR
CAA-NRC-NPR,शिक्षा के निजीकरण,बढ़ती बेरोजगारी और छात्र आंदोलन के लगातार बर्बर दमन व JNU के छात्रों -शिक्षकों पर ABVP के गुंडों के बर्बर हमले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी छात्र हड़ताल को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) ने सफल बनाया.
बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के कार्यकर्ताओं का जत्था B N कॉलेज में छात्र हड़ताल को सफल बनाते हुए T N B कॉलेज पहुँचा. वहाँ भी छात्रों ने कक्षा बहिष्कार किया.फिर छात्रों का जत्था विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में हड़ताल को सफल बनाते हुए मारवाड़ी कॉलेज पहुँचा. मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने भी हड़ताली छात्रों से एकजुटता प्रदर्शित की.उसके बाद छात्रों के जत्थे ने विश्वविद्यालय कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया और अंत में छात्रों का जुलूस स्टेशन चौक डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुँचा.
इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सोनम राव और मिथिलेश विश्वास ने कहा कि अंबानी-अडानी के दलाल मनुवादी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र भी एकजुट हैं. आज के सफल हड़ताल से भागलपुर के छात्रों ने भी देशभर के छात्रों की आवाज से आवाज मिलाते हुए एलान कर दिया है कि हम नरेंद्र मोदी सरकार को संविधान-लोकतंत्र व आजादी को खत्म करने की छूट नहीं दे सकते!
अंगद और अभिषेक आनंद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और भगवा गुंडे आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बर दमन कर हमारी आवाज नहीं दबा सकते.
नंदकिशोर और विभूति ने कहा कि हम अंग्रेजो की दलाली करने वाले सावकर व गोडसे के वारिसों की साजिश सफल नहीं होने देंगे.हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
हड़ताल को सफल बनाने में अनुज,नंदलाल,रविंद्र,अंकज, ब्रजेश,गौरव,कृष्ण,आदित्य,साजन,