योग गुरु बाबा रामदेव के विरुद्ध अस्पतालों में रेजिडेंट चिकित्सकों ने मनाया ‘काला दिवस’

  • बाबा रामदेव ने एलोपैथी दवाओं को मूर्खतापूर्ण विज्ञान तथा लोगों को भ्रमित करने वाला बताया
  • एलोपैथी दवाई लेने के बाद लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है

एलोपैथ के विषय में योग गुरु रामदेव की टिप्पणी से आहत होकर दिल्ली के कई अस्पतालों के रेजिडेंट चिकित्सकों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

इन चिकित्सकों की मांग थी कि बाबा रामदेव बिना शर्त माफी मांगे या उनके खिलाफ ‘महामारी रोग अधिनियम’ के तहत कार्यवाही की जाए.

आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस प्रदर्शन का आह्वान 29 मई को किया था, हालांकि विरोध में शामिल चिकित्सकों के समूह ने मरीजों का इलाज करने में कोई कोताही नहीं बरती.

फ़ोर्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि- “रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में हमारा प्रदर्शन शुरू हुआ है. वह एलोपैथी के विषय में बोलने तक की योग्यता नहीं रखते हैं, फिर भी उन्होंने ऐसा किया.

उनकी टिप्पणी से चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हुआ है क्योंकि कोरोना संक्रमण के दौर में इन डॉक्टरों ने जिस तन्मयता और समर्पण के साथ मरीजों का इलाज किया, वह प्रशंसनीय है.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!