- बाबा रामदेव ने एलोपैथी दवाओं को मूर्खतापूर्ण विज्ञान तथा लोगों को भ्रमित करने वाला बताया
- एलोपैथी दवाई लेने के बाद लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है
एलोपैथ के विषय में योग गुरु रामदेव की टिप्पणी से आहत होकर दिल्ली के कई अस्पतालों के रेजिडेंट चिकित्सकों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
Ramdev is a cheap person https://t.co/9iQxNCeso3
— Qayyum khan (@Qayyumk54019277) May 31, 2021
इन चिकित्सकों की मांग थी कि बाबा रामदेव बिना शर्त माफी मांगे या उनके खिलाफ ‘महामारी रोग अधिनियम’ के तहत कार्यवाही की जाए.
आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस प्रदर्शन का आह्वान 29 मई को किया था, हालांकि विरोध में शामिल चिकित्सकों के समूह ने मरीजों का इलाज करने में कोई कोताही नहीं बरती.
1 जून को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) बाबा रामदेव के खिलाफ करेगी प्रदर्शन https://t.co/fiyy1gHSrp
— MBTV NEWS (@mbtvofficial_) May 30, 2021
फ़ोर्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि- “रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में हमारा प्रदर्शन शुरू हुआ है. वह एलोपैथी के विषय में बोलने तक की योग्यता नहीं रखते हैं, फिर भी उन्होंने ऐसा किया.
उनकी टिप्पणी से चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हुआ है क्योंकि कोरोना संक्रमण के दौर में इन डॉक्टरों ने जिस तन्मयता और समर्पण के साथ मरीजों का इलाज किया, वह प्रशंसनीय है.”