पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय को प्रतिष्ठित ‘हिंदी रत्न’ सम्मान देने के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार एक अगस्त को प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के तहत उन्हें एक लाख रुपए की धनराशि , प्रशस्ति पत्र और वाग्देवी की प्रतिमा भेंट की जाएगी।
हिंदी भवन प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को राजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर पत्रकार पंडित भीमसेन विद्यालंकार की स्मृति में यह सम्मान देता है। हिन्दी भवन के सभागार में इस आशय के लिए एक समारोह का आयोजन किया जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
राय की कुछ चर्चित पुस्तकें हैं – रहबरी के सवाल, मंजिल से ज्यादा सफर, शाश्वत विद्रोही : आचार्य जे बी कृपलानी।