BY- THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, रोज ही हत्या या बलात्कार की खबर कहीं ना कहीं से आ रही है।
योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे कर रही है, लेकिन राज्य में उनके खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। योगी द्वारा बनाई गई एन्टी रोमियो पुलिस जो कि मॉरल पुलिस बन गयी थी, अब कहीं नजर नहीं आ रही है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है।
एक दंपति अपनी बाइक से दवाई लेने जा रहे थे, तब कुछ बदमाशों ने रोक लिया। महिला को बदमाशों द्वारा परेशान किया जाने लगा और जब पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर दी।
बदमाशों ने पति को पेड़ से बांध दिया और उसके सामने ही उसकी पत्नी का गैंगरेप किया।
इसके बाद बदमाशों ने हिंसक घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दंपति ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन, पुलिस की उदासीनता और निष्क्रिय कार्यशैली ने पीड़ित दंपति की मदद नहीं की।
जब इस घटना पर मीडिया का ध्यान गया तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई और अब उनका दावा है कि मामले में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस ने मामले में पीड़ितों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Follow Us On Facebook