अपराधी करेंगे राज, संसद पहुंचे आपराधिक मामलों वाले 43 फीसदी सांसद


BY- THE FIRE TEAM


नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने लोकसभा चुनाव 2019 में 542 में से 539 विजेता सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया।

इस विश्लेषण से यह जानकारी मिली कि कुल 43 फीसदी सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ पर तो हत्या, बलात्कार, आतंकी हमले, अपहरण, महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसे मामले भी शामिल हैं।

विश्लेषण में पाया गया

सभी 539 सफल उम्मीदवारों में से 233 यानी कि 43% सांसदों ने अपने ऊपर चुनाव के समय दिए गए शपथपत्र में माना कि उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सांसदों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामले- लोकसभा चुनाव 2019 में जीतने वाले 159 सांसदों (29%) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, जिनमें अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, महिलाओं के विरूद्ध अपराध जैसे मामले शामिल हैं।

केरल की इडुक्की संसदीय सीट से विजेता कांग्रेस के डीन कुरीयकोसे ने स्वयं पर 204 आपराधिक मामले घोषित किये है जिसमें गैर इरादतन हत्या, डकैती, धमकियाँ, जबरन घर में घुसना आदि से सम्बन्धित मुकदमें है।

11 विजेताओं ने अपने ऊपर हत्या का मामला घोषित किया है। 30 विजेताओं ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास (भारतीय दंड संहिता धारा -307) का मामला घोषित किया है।

पार्टी के अनुसार जीते हुए सांसद जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं– बीजेपी के 116 (39%), कांग्रेस के 29 (57%), डीएमके के 10 (43%), टीएमसी के 9 (41%) जेडीयू के 13 (81%) विजेताओं ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

पार्टी के अनुसार जीते हुए सांसद जिनके ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं- बीजेपी के 87 (29%), कांग्रेस के 19 (37%), डीएमके के 6 (26%), टीएमसी के 4 (18%) जेडीयू के 8 (50%) विजेताओं ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

ऊपर प्रस्तुत डेटा नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा जीते हुए सभी सांसदों के शपथपत्र का विश्लेषण करके प्राप्त हुआ है।

अब आपराधिक प्रवृत्ति के लोग देश पर राज करेंगे और कानून बनायेगें। देखना यह है कि ऐसे माननीय देश का विकास करेंगे या सर्वनाश।


(SOURCE- ADR & NATIONAL ELECTION WATCH)


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!