BY–THE FIRE TEAM
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले ने कई जिंदगियों को तो तबाह कर दिया लेकिन हौसलों को यह हमला नहीं तोड़ पाया।
जब नक्सली हमला कर रहे थे, गोली चला रहे थे तब एक रिपोर्टर अपना धर्म निभा रहा था। उसके सामने मौत खड़ी थी लेकिन वह अपना काम कर रहा था। वह बेखौफ था, उसका हौसला बुलंद था।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई. इस घटना में दो जवान भी घायल हो गए.
जान पर बन आयी फिर भी बेख़ौफ़.. दूरदर्शन के रिपोर्टर का विडीओ
इस रिपोर्टर को सलाम .. लोगों को ये समझना ज़रूरी है की ऐसे हालत में जब कोई विकल्प नहीं था तब भी दूरदर्शन के इस रिपोर्टर ने एक एक घटना को अपने फ़ोन के कैमरा से डॉक्युमेंट किया #doordarshan
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) October 31, 2018
राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर ज़िले के आवापल्ली में नक्सलियों ने इस महीने की 27 तारीख को बुलेट प्रूफ बंकर को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया था. इस घटना में सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए थे. वहीं 28 तारीख को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के पालनार गांव में जिला पंचायत के सदस्य तथा भाजपा नेता नंदलाल मुड़यामी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.