BY– THE FIRE TEAM
शिमला: विद्यार्थियों में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने स्काउट्स एंड गाइड्स को इस बुराई को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया.
सीएम ने कहा कि भारत स्काउट्स और गाइड्स को देय 25 लाख रुपये का अनुदान शीघ्र जारी किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अनुदान में वृद्धि की जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत स्काउट्स और गाइड्स की राज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्काउट वादा और कानून पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से स्काउटिंग एक बेहतर दुनिया के निर्माण में युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करती है, जहां लोग आत्मनिर्भर होते हैं और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं.
मुख्यमंत्री ने स्काउट्स और गाइड्स गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेने के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आजकल बहुत से युवा आत्मविश्वास की कमी के कारण अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के अलावा विद्यार्थियों को देश के अच्छे नागरिक बनाया जाए. उन्होंने कहा कि स्काउट्स और गाइड्स जैसे संघ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कुल्लू जिला में बाढ़ के दौरान प्रभावितों की मदद में भारत स्काउट्स और गाइड्स के विद्यार्थियों की भूमिका की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसोशिएसन के साथ 1897 पाठशालाएं, 67 महाविद्यालय तथा 7 खुली इकाइयां पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्काउट्स और गाइड्स की कुल संख्या 48230 हैं.
उन्होंने कहा कि यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक स्वैच्छिक तथा शैक्षिक आन्दोलन है. मुख्यमंत्री को औपचारिक तौर पर भारत स्काउट्स और गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य परिषद का अध्यक्ष जबकि शिक्षा मंत्री को उपाध्यक्ष नामित किया गया.
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान में प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा भी अपनी कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इसी माफिया के खिलाफ हाल ही में एक जाँबाज बेटी जो कदम उठाये वो समस्त पुलिस विभाग के लिए एक सीख एवं प्रेरणा है।
नशा माफिया के लिए खौफ बनी हिमाचल की SP बेटी, सैकड़ों को पहुंचाया सलाखों के पीछे: देवभूमि हिमाचल प्रदेश की धरती पर मौत का तांडव फैला रहे नशा माफिया पर कहर बनकर टूटती हिमाचल की ये बेटी प्रदेश के लिए एक मसीहा बनकर काम कर रही है।
नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एसपी चंबा ने अभी तक सैकड़ों तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. हिमाचल में बढ़ते नशे की प्रवृति में अंकुश लगाने में चंबा एसपी मोनिका ठाकुर बेहतरीन काम कर रही हैं।
प्रदेश को इस जहर से बचानें के लिए ऐसे ही बहादुर अफसरों की जरूरत है वर्ना देवभूमि कहलाये जानें वाला हिमाचल अपनी सात्विकता और वजूद को खो देगा। आज प्रदेश के हर तीसरे घर पर ये तबाही फैलती जा रही और हमारा युवा इस नशा माफिया की ग्रीफ्त में फसता जा रहा है।
बता दें कि चंबा पुलिस ने जनवरी से लेकर अभी तक करीब एक क्विंटल चरस की खेप को पकड़ा है, जबकि पिछले वर्ष जिला में 32 किलो चरस पकड़ी गई थी. चरस के साथ-साथ पुलिस ने चंबा में चिट्टे के तस्करों को भी जेल पहुंचाया है. जिला में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है. पुलिस मुस्तैदी से नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है.
एसपी चंबा की देखरेख में पुलिस समय-समय पर स्कूलों और कॉलेज में युवाओं को नशे से दूर और इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताने का प्रयास कर रही है. जिला में अधिकतर मामलों में देखा गया है कि युवा वर्ग ज्यादा नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है.
इसके अलावा चोरी की वारदातों में चंबा पुलिस ने करीब 4 लाख रुपये की रिकवरी की है. इसे साथ ही 58 हजार एमएल शराब पकड़ी गई है. सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए बिगड़ैल चालकों पर एसपी चंबा ने शिकंजा कसा है. अभी तक 482 ड्राइविंग लाइसेंस कब्जे में लेकर कैंसलेशन के लिए आरएलए कार्यालय को भेजा गया है.
खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए 52 हजार का जुर्माना किया गया है. कोटपा अधिनियम के तहत 149 चालक करते हुए किए गए हैं. जुआ अधिनियम के तहत 3 लाख 35 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
बुधवार को चंबा पहुंचे पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने जिले में नशे के खिलाफ किए गए काम के लिए पुलिस कप्तान मोनिका की पीठ थपथपाई.
उन्होंने कहा कि चंबा में पुलिस ने करीब 91 किलो चरस बरामद की है और कई तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला जो कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
सुशील भीमटा का पत्र:
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
हिमाचल प्रदेश
श्री जय राम ठाकुर जी!
विषय-नशा माफिया के बढ़ते प्रकोप को रोकने के
लिए विनम्र निवेदन।
मान्यवर,
मैं सुशील भीमटा वासी हिमाचल प्रदेश, आपसे करवद निवेदन करना चाहता हूँ कि आज हमारा प्रदेश नशा कारोबारियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रदेश का हर घर किसी ना किसी रूप में इस नशाखोरी का शिकार होता जा रहा है।
मान्यवर, ज़िंदगी से अनभिज्ञ हमारे युवा छोटी उम्र में ही नशे के शिकार बनते जा रहे हैं, जिससे हमारी भावी पीढ़ी अपना सर्वस्व खोती जा रही है। नशे की लत को पूरा करने के लिए आये दिन चोरी, लूट जैसे जुर्म प्रदेश में बढ़ते जा रहें हैं। ये नशा कई घर के चिरागों को बुझाता जा रहा है और माता पिता बहुत असहाय होते जा रहे हैं।
नशे की लत में यूवा रेप-मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम देने में नहीं चूकते, जिससे पूरे प्रदेश में जुर्म हर दिन बढते जा रहे हैं जो देवभूमि के गौरव को कलंकित करते जा रहे हैं।
मान्यवर, इस उम्मीद के साथ कि आप अपने कार्यकाल के दौरान अवश्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे और नशा कारोबार तथा रेप, मर्डर, चोरी जैसी वारदातों से प्रदेश को अवश्य बचायेंगे आपको तहेदिल से मुख्यमंत्री पद की बधाई एवं कामयाबी के लिए शूभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ।
“ना हश्र बुरा होने देना हमारे युवाओं का,
दुआ देंगे बेबस माता-पिता भी, असर खाली ना
कभी जाएगा उनकी दुआओं का।
एक उम्मीद
दिल से धन्यवाद,
निवेदक,
समस्त जनता
देवभूमि हिमाचल प्रदेश 26-12-2017
हिमाचल का विकास बचाओ, युवाओं का सर्वनाश-
नए मुख्यमंत्री के लिए नशा माफिया एक चुनोती देखें जरा इनमें कितना दम है।