50% आबादी के बराबर भारत के 9 अमीरों की संपत्ति: ऑक्सफेम


BY- THE FIRE TEAM


 

ऑक्सफेम की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 9 अमीरों की संपत्ति भारत की 50फीसदी जनसंख्या की संपत्ति के बराबर है।

2018 में भारत के उद्योगपतियों की सम्पत्ति प्रतिदिन लगभग 22000 करोड़ बड़ी। , देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट  के मुताबिक, पिछले साल देश में 18 नए अरबपति बने। इसी के साथ अरबपतियों की संख्या बढ़कर 119 हो गयी है। उनकी संपत्ति पहली बार बढ़कर 400 अरब डॉलर (28 लाख करोड़) के स्तर को पार कर गई है। इनकी संपत्ति 2017 में 325.5 अरब डॉलर से बढ़कर 2018 में 440.1 अरब डॉलर हो गयी है।

रिपोर्ट  में कहा गया है कि “भारत की शीर्ष 10 प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 77.4 प्रतिशत हिस्सा है। इनमें से सिर्फ एक ही प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 51.53 प्रतिशत हिस्सा है।”

ऑक्सफेम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक विनी ब्यानिमा ने कहा कि यह “नैतिक रूप से क्रूर” है कि भारत में जहां गरीब दो वक्त की रोटी और बच्चों की दवाओं के लिए जूझ रहे हैं वहीं कुछ अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा, “यदि एक प्रतिशत अमीरों और देश के अन्य लोगों की संपत्ति में यह अंतर बढ़ता गया तो इससे देश की सामाजिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी।”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!