नए प्रधानमंत्री के रूप में 30 मई को नरेंद्र मोदी लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ


BY-THE FIRE TEAM


मिली सूचना के मुताबिक लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद पुनः प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी 30 मई को अपने अगले कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक द्वारा

जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। ’’

आपको बता दें कि मोदी भाजपा के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार भी इस पद के लिए चुना गया है।

साथ ही जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं।

वर्तमान में 543 सदस्यीय लोकसभा के लिये हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा नीत राजग के 353 सांसद निर्वाचित हुए हैं जिनमें भाजपा के 303 सांसद हैं।

इस लोकसभा चुनाव में मोदी की प्रचंड जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में विश्व के कुछ नेता भी शरीक होंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। चूँकि 2014 के शपथ ग्रहण के दौरान मोदी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित

दक्षेस देशों के कई नेताओं को आमंत्रित किया था। उस समारोह में विदेशी गणमान्य लोगों सहित करीब 2,000 लोगों को भी बुलाया गया था।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!