BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है स्थित ऐतिहासिक गुरुनानक महल को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महल में काफी महंगे खिड़की और दरवाजे लगे थे जिनको तोड़कर बेच दिया गया है.
#Punjab प्रांत की राजधानी #Lahore से करीब 100 किलोमीटर दूर नारोवाल शहर में बने #GurunanakMahal में 16 कमरे थे और हर कमरे में कम से कम 3 दरवाजे और कम से कम 4 रोशनदान थे। https://t.co/i7xfRWCFU0
— Navjivan (@navjivanindia) May 27, 2019
इस सम्बन्ध में पाकिस्तान के डॉन अखबार ने लिखा है कि- यह महल चार मंजिला बिल्डिंग है जिसकी दीवारों पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की तस्वीरें बनी है. इस गुरु नानक महल को चार सौ साल पहले बनाया गया था जहां लाखों की संख्या में सिख तीर्थ यात्री भारत और विदेश से आते हैं.
#Pakistan के पंजाब प्रांत में स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की मूक सहमति से सदियों पुराने #GuruNanakMahal का एक हिस्सा तहस-नहस कर दिया, कीमती खिड़की, दरवाज़े बेच डाले. अधिकारियों को बताया गया कि कुछ लोग इमारत में तोड़-फोड़ कर रहे हैं लेकिन ना कोई मौके पर पहुंचा ना कोई कार्रवाई की pic.twitter.com/gS5IRdszbp
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) May 27, 2019
यह हैरत करने का विषय है कि अभी पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है जिसका मकसद है- सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरुनानक देव की पवित्र धरती तक पहुँच और आवाजाही आसान बनाना. भारत में इसका उद्घाटन 26 नवम्बर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया था.
भारत के तरफ से प्रसिद्ध क्रिकेटर और वक्ता नवजोत सिद्धू भी इस उद्घाटन समारोह में भाग लेने गए थे और इस संदर्भ में THE FIRE TEAM ने एक विस्तृत लेख भी लिखा था.