अरुण जेटली ने लिया सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का फैसला, नहीं बनेंगे नई सरकार में मंत्री


BY- THE FIRE TEAM


बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बनने वाली नई सरकार में वे कोई भी मंत्री पदभार नहीं संभालेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी उन्हें दे दी है। अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से अरुण जेटली ने यह फैसला लिया।

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अरुण जेटली ने बताया कि पिछले अट्ठारह महीनों से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कुछ समय के लिए सक्रिय राजनीति से दूरी बना रहे हैं।

SOURCE- TWITTER

अरुण जेटली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में उनके नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद किया। गौरतलब है कि, गुरुवार को मोदी जर्जर की बनने वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है।

2014 में बनी मोदी सरकार में अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद और कार्यरत थे। लेकिन अब आने खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने राजनीति से सन्यास का फैसला लिया है।

पिछले दिनों उनकी सर्जरी भी की गई थी जिसकी वजह से वे काफी दिनों तक वित्त मंत्रालय के कामकाज से दूर रहे थे और उनकी जगह पीयूष गोयल ने उनका काम संभाला था।

अरुण जेटली ने ट्वीटर पर ट्वीट भी किया, “मैंने आज माननीय प्रधान मंत्री जी को एक पत्र लिखा है, जिसकी एक प्रति मैं जारी कर रहा हूँ।”


(फेसबुक पर हमसे जुड़ें यहां क्लिक करें)


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!