उत्तर प्रदेश: शासन का रौब; भाजपा सांसद ने पुलिस कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़


BYTHE FIRE TEAM


भारत की एक बड़ी खासियत वीआईपी, वीवीआईपी की संस्कृति भी है। नेता के साथ जितने पुलिस वाले होंगे वह अपने आप को उतना ज्यादा पॉवरफुल समझने लगता है।

जिस जनता की सेवा होनी चाहिए वह बेचारी नेता जी के आगे पीछे घूमती रहती है और जो पुलिस वाले नेता जी की सुरक्षा में लगाये जाते हैं उनको भी कभी-कभी एक दो थप्पड़ बोनस के साथ मिल जाते हैं और सिस्टम के नीचे दब के बस मन ही मन सोचा करते हैं।


दअरसल सांसद रेखा वर्मा लखीमपुर के मोहोम्मदी थाना की सीमा के अंर्तगत किसी काम से आई हुई थीं और अचानक उनको इतना गुस्सा आया कि श्याम सिंह का गाल ही नजर आया। सांसद ने यह भी कहा कि ज्यादा नेतागरी न करो नहीं तो जान से मार देंगे।

जब सांसद जी ने थप्पड़ मारा उस समय इंस्पेक्टर के साथ और भी बड़े अधिकारी मौजूद थे लेकिन वह सब सत्ता के नीचे दब गए।

नवभारत टाइम्स के अनुसार कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने सांसद के खिलाफ तहरीर दी है और कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा।

बड़े अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। लेकिन सवाल है कि क्या सांसद जी पर कोई सुनवाई होगी? क्या कॉन्स्टेबल को न्याय मिलेगा? क्या नेता को इस्तीफा देने के लिए बीजेपी पार्टी आगे आएगी? या सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाकर अपने को मस्त कर लेंगे?

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!