नाइजीरिया में हमलावरों ने खेला खूनी खेल, की चालीस लोगों की हत्याएं


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों के दल ने 8 गांवों में घुसकर गोलियां चलाते हुए कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में आपात सेवाओं के प्रवक्ता इब्राहिम आदु हुसैन ने बताया कि अब तक 40 लाशें बरामद की जा चुकी हैं, तलाश जारी है यह संख्या और बढ़ सकती है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हैं और करीब 2 हजार ग्रामीणों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इसके पहले भी नाइजीरिया में सामूहिक हत्या और अपहरण की कई वारदात हो चुकी हैं, इलाके में दहशत का माहौल सदैव बना रहता है.

आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि हमलावर जंगलों से इस तरफ आए थे. ये हमला करने के साथ-साथ ग्रामीणों के पालतू जानवर भी उठाकर ले जाते हैं.

पालतू जानवर ही ज्यादातर ग्रामीणों का क्षेत्र में रोजगार का जरिया होता है. आए दिन होने वाले हमले और लूटपाट से परेशान होकर 2000 से अधिक ग्रामीण गांव छोड़कर दूसरे इलाकों में जा चुके हैं.

नाइजीरिया से जुड़े तथ्य :

अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नाइजीरिया एक खतरनाक देश माना जाता है. यहाँ कई आतंकी संगठन हैं जिनमें बोकोहराम सबसे अधिक कुख्यात है जो अनेक घटनााओं को अंजाम दे चुका है.

चाड झील :

यह झील नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत में स्थित है. योजनापूर्वक बनाई गई यह झील न केवल इस प्रांत की आवश्‍यकताओं की पूर्ति करती है बल्कि नाइजीरिया के तीन पड़ोसी देशों नाइजर, कैमरून और चाड की आवश्‍यकताओं को भी पूरा करती है.

यह झील कृषि में सहायता करने के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. यहां पर बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं.

यंकारी राष्‍ट्रीय उद्यान :

यह उद्यान नाइजीरिया का सबसे विकसित राष्‍ट्रीय उद्यान है. यह उद्यान यहां पाए जाने वाले विभिन्‍न प्रकार के जानवरों के कारण प्रसिद्ध है. ये वन्‍य जीव नवंबर से मई के बीच अधिक दिखाई पड़ते हैं. इस दौरान पानी की तलाश में ये गजी नदी के किनारे पर आते हैं.

राष्‍ट्रीय उद्यान का मुख्‍य आकर्षण विक्‍की वॉर्म स्प्रिंग है. यह गर्म पानी का झरना है जहां पूरे दिन तैराकी का आनंद उठाया जा सकता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!