BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के अनुसार पाकिस्तान के शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने फर्जी बैंक खातों से जुड़े एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहन फरयाल तालपुर को गिरफ्तार किया है।
इस घटना के परिप्रेक्ष्य में जरदारी की पार्टी पीपीपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी सरकार की ऐसी ज्यादती के सामने नहीं झुकेगी।
PPP leader #FaryalTalpur arrested by NAB#ARYNews
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) June 14, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उनके भाई और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी को गिरफ्तार किया गया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने फर्जी बैंकों खातों से कथित रूप से धनशोधन के एक बहुचर्चित मामले में सोमवार को दो नेताओं की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
अदालत ने जरदारी और तालपुर को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है, हालांकि उनके पास देश के उच्चतम न्यायालय में अपील करने का विकल्प अभी शेष है।
जियो न्यूज ने ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि तालपुर को उनके इस्लामाबाद आवास में ही हिरासत में रखा जाएगा। उनके आवास को उप-जेल घोषित किया गया है। रिपोर्ट में में यह भी बताया गया है कि ब्यूरो 15 जून को तालपुर को अदालत में पेश कर सकता है।
पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी :
पाकिस्तान का एक प्रमुख राजनैतिक दल है जिसकी विचारधार गणतांत्रिक समाजवाद पर आधारित है। इसकी स्थापना 30 नवम्बर 1967 को जुल्फिकार अली भुट्टो ने नेतृत्व में हुई थी।
उसी समय से इस पार्टी का नेता हमेशा कोई भुट्टो-ज़रदारी परिवार का सदस्य ही रहा है। पार्टी का केंद्र पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रान्त में है, जहाँ भुट्टो परिवार की जड़ें हैं,
लेकिन यह पाकिस्तानी पंजाब, बलोचिस्तान, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और गिलगित-बाल्तिस्तान के क्षेत्रों में भी सहमती पाती रही है। ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी – इस पार्टी से सम्बंधित रहे हैं।