बीएचयू: विश्विद्यालय के छात्र-छात्रा को बीजेपी विधायक की एसयूवी गाड़ी ने रौंदा


BY- THE FIRE TEAM


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) के विधि संकाय के पास आज दोपहर एक तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही फार्च्यूनर कार ने अपाचे बाइक सवार लड़का-लड़की को रौंद दिया।

घायलों की पहचान विवि के कला संकाय के छात्र एवं छात्रा के रूप में हुई है। विश्वविद्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में दोनों को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जिस फार्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ है वह बनारस के ही भाजपा नेता रणवीर सिंह की बताई जा रही है और गाड़ी पे मौजूद सरकार भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है। इसके अलावा गाड़ी में पीछे रणवीर सिंह नाम के स्टीकर भी लगे हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि गाड़ी रणवीर सिंह की है।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तब गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और लोगों के अनुमान के मुताबिक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रही होगी।

बात दें कि, बीएचयू कैंपस में जगह-जगह 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के बोर्ड भी लगे हुए हैं।

घटना के बाद गाड़ी में सवार लोगों को फरार होने में मदद के लिए बीएचयू के प्रोक्टोरियल बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं नजदीकी पिकेट घटना स्थल से मात्र 300 मीटर दूरी पर स्थित है।

इस भंयकर घटना से गुस्साई लोगों की भीड़ ने मौके पर ही फार्च्यूनर कार को आग के हवाले कर दिया।

बीएचयू कैंपस लगभग 1350 एकड़ में फैला हुआ है और आने व जाने के लिए मुख्य पांच गेट हैं। इनमें से मात्र तीन गेट से ही चार पहिया वाहन आ और जा सकते हैं।

इसके अलावा बीएचयू कैंपस में रोजाना ही हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है जिसमें छात्र के साथ साथ मरीज व पर्यटक भी होते हैं।

कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था की बात करे तो इसकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दारोमदार प्रोक्टोरियल बोर्ड और उसके गार्ड्स के हवाले है।

प्रोक्टोरियल बोर्ड में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स के अलावा कुछ अधिकारी भी शामिल हैं और साथ ही 700 के करीब महिला-पुरुष प्रोक्टोरियल गार्ड्स हैं, पुरुष प्रोक्टोरियल गार्ड्स पूर्व सैन्य कर्मी हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग घटनाओं के कारण विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Follow Us On Facebook


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!