यूपी: दलित युवक को झोपड़ी में चारपाई से बांध जलाकर मार दिया गया


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भयानक हादसे की खबर सामने आयी है जिसमें एक दलित युवक को उसके सुअर के बाड़े में एक चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया गया।

यह घटना पट्टी कोतवाली के रामपुर गांव की है।

यह घटना रात की बताई जा रही है और जब सुबह लोगों ने जलता हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद के साथ हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

प्रतापगढ़ जिले के बेल रामपुर गांव के निवासी विनय प्रकाश सरोज (33) जो पेशे से किसान थे और सुअर पालन का भी काम करते थे, रविवार रात को जानवरों की रखवाली के लिए अपने सुअर के बाड़े में गए थे।

उनका सुअर का बेड़ा घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, और रात में जब वे वहां गए तभी घटना को अंजाम दिया गया और उन्हें झोपड़ी के अंदर चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया गया।

सुबह के वक़्त जब गांव के लोग शौच के लिए निकले तब उन्होंने जलता हुआ शव देखा और खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी जब मृतक के परिजनों को बात की जानकारी मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिहित कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की लेकिन गुस्साई गांव की भीड़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

गांव के लोगों ने हत्यारों की तुरंत गुरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग के डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

इस भयानक घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण बानी हुई है जिसकी वजह से गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

मृतक विनय प्रकाश के बड़े भाई ओम प्रकाश का कहना है कि उनके भाई की हत्या की गई है और वे हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी चाहते हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिवार की तरफ से अभी पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Follow Us On Facebook


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!