अमेरिका का पुनः राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रम्प ने अपने प्रचार का प्रारम्भ किया


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका का बनने के लिए पुनः एड़ी-चोटी का प्रयास शुरू कर दिया है. अपने इस अभियान की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा से किया जब यहाँ भीड़ खचाख़च भरी थी.

उन्होंने ‘‘अमेरिका को महान बनाए रखने’’ का आह्वान करते हुए समर्थकों से चार और वर्षों के लिए उनकी टीम को चुनने का अनुरोध किया.

ट्रम्प की पत्नी मेलनिआ ट्रम्प ने भी अपने पति के पक्ष में लोगों से वोट करने की जोरदार अपील की है.

रियल इस्टेट निवेशक से नेता बने 73 वर्षीय ट्रंप ने ओरलैंडों में 20,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिकी अर्थव्यवस्था से दुनिया ‘‘ईर्ष्या’’ करती है. वह साल 2017 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे.

ट्रंप ने कहा कि तीन साल पहले उनकी जीत अमेरिकी इतिहास में निर्णायक पल बनी और उन्हें ‘अमेरिका पहले’ नीति को कायम रखने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि देश ने उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में अहम प्रगति की और अगर अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव में वह हार जाते है तो यह सब खतरे में पड़ जाएगा.

‘अमेरिका को महान बनाए रखने’ की थीम के साथ चुनाव प्रचार अभियान का आरंभ करते हुए ट्रंप ने 79 मिनट लंबे भाषण में आम चुनाव जीतने का भरोसा जताया. साल 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ का नारा दिया था.

ओरलैंडो के एमवे केंद्र में भारी संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘हम आगे बढ़ते रहेंगे। हम लड़ते रहेंगे और हम जीतते रहेंगे.’’

नवंबर 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में करीब 24 डेमोक्रेटिक नेता ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगले साल की शुरुआत में डेमोक्रेट पार्टी की ओर से प्राथमिक चुनाव का विजेता उन्हें चुनौती देगा.

(साभार: पीटीआई भाषा)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!