BY- THE FIRE TEAM
वंचित समाज पर हो रहे हमलों को लेकर खतौली, मुज़फ्फरनगर में बैठक
मुज़फ्फरनगर के खतौली में एक चिंतन बैठक रखी गई जिसमें खतौली के ज़िम्मेदार अमनपसन्द लोगों ने हिस्सा लिया।
वंचित समाज पर लगातार हमलों, शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान, आपसी भाईचारे जैसे सवालों को लेकर बातचीत की गयी।
समाज में बढ़ रही दूरी को ग्रामीण इलाकों में संवाद यात्रा, अभियान के जरिए खत्म करने पर जोर दिया गया।
सूबे में बेहाल कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अगर अपराधियों की इतने बड़े पैमाने पर धर-पकड़ की जा रही है तो आखिर अपराध क्यों नहीं रुकता।
मुज़फ्फरनगर समेत सूबे में महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक जन अभियान चलाने और प्रशासनिक जिम्मेदारी तय करवाने पर जोर दिया गया।
बैठक में लखनऊ से रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, इलाहाबाद हाईकोर्ट अधिवक्ता संतोष सिंह, आज़मगढ से मानवाधिकार कार्यकर्ता बांकेलाल यादव, मुज़फ्फरनगर से डा० आसू चौधरी, मीरापुर से मास्टर विनोद वत्स, खतौली से इंजीनियर उस्मान, मौलाना जौहर, मास्टर नईम, क़ारी ज़ियाउद्दीन, डा अमीर अंजुम प्रोफेसर वक़ील सागर, ज़हीन सैफ़ी, रविश आलम, आक़िफ कुरैशी, ज़मीर सैफी, जोहर चौधरी, मौहम्मद अली, तारिक कुरैशी, मौहम्मद शुऐब आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
रविश आलम
78389 34288
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here