स्विस बैंक में पैसा जमा कराने वाले देशों की फ़ेहरिश्त में भारत की स्थिति में गिरावट


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक स्विस बैंक में पैसा जमा करने वाले देशों की एक सूची जारी की गई है जिसमें दुनिया के अन्य देशों से यदि भारत की तुलना की जाये तो भारत की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की हुई है.

आपको बताते चलें कि स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक ने एक आँकड़ा जारी करते हुए बताया कि- दुनिया के जितने लोगों ने इस बैंक में पैसा जमा किया है यदि उसका अनुपात निकाले तो भारत से मात्र 0.07 प्रतिशत पैसा ही भारतीयों अथवा भारत की कंपनियों का है.

https://twitter.com/136We/status/1108079545431801856

पिछले वर्षों का रिकॉर्ड हालाँकि भारत के लिए निराशाजनक रहा है किन्तु 2018 के बाद इसमें सुधार देखने को मिला है.

स्विस बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया यह डाटा कई तरह के प्रश्नों को स्वतः हल करता नजर आता है, क्योंकि देश के कई नेताओं के संबंध में यह तथ्य उजागर किया जाता रहा कि उन्होंने अपने काले धन को इसी बैंक में छिपा रखा है, जैसे- रामलिंगम राजू, जय ललिता, नीरव मोदी, मेहुल चौकसे आदि.

वहीँ ब्रिटेन ऐसे देशों की सूची में 26 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है जबकि दूसरे नंबर पर क्रमश:अमेरिका, वेस्टइंडीज, फ्रांस और हॉन्गकॉन्ग का आता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!