BY- THE FIRE TEAM
- किसी प्रकार की हरकत होने पर 181, 1098, 1090, 101 या 100 नम्बर पर तत्काल सूचना दें:- जिलाधिकारी
- आटो, ई-रिक्शा एवं बसों पर वाहन चालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर लिखाये जायेगें:-जिलाधिकारी
- आत्म रक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें:- रश्मि जायसवाल
- स्कूल, चौराहों आदि पर सादी वर्दी में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी हैः- आलोक प्रियदर्शी
बालिका सुरक्षा जागरूकता (जुलाई अभियान ) अभियान के अन्तर्गत श्री वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कालेज हरदोई में बालिका सुरक्षा के लिये आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकायें अपनी सुरक्षा करने में स्वयं सक्षम हैं और इसके लिए वे जूडो-कराटे आदि का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें किसी चौराहे, गली आदि में किसी लड़के द्वारा उन पर अभद्र टिप्पड़ी की जाये या किसी प्रकार की हरकत की जाती है तो वह सबसे पहले अपने माता-पिता एवं टीचर को अवश्य बतायें एवं 181, 1098, 1090, 101 या 100 नम्बर पर तत्काल सूचना दें।
उन्होने कहा कि सूचना देनी वाली महिला/बालिकाओं की काल महिला अधिकारी द्वारा सुनी जायेगी और उक्त बालिकाओं की पहचान गोपनीय रखी जायेगी तथा किसी थाने व कार्यालय पर नहीं बुलाया जायेगा एवं समस्या का समाधान तक पुलिस लगातार सम्पर्क में रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के लिए समस्त आटो, ई-रिक्शा एवं बसों पर वाहन चालके का नाम एवं मोबाइल नम्बर लिखे जायेगें जिससे किसी भी बालिका एवं महिला को किसी वाहन चालक या उसमें बैठे किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की अभद्र हरकत की जाती है तो उनकी सूचना पर उक्त वाहन चालक की तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि बालिकायें आटो या ई-रिक्शा में बैठने से पहले उक्त वाहन का नम्बर एवं वाहन चालक का नाम व मोबाइल नम्बर जरूर नोट कर लें।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला सक्शक्तीकरण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं के अन्तर्गत अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है।
उन्होने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ी है जो गर्व का विषय है और उन्हें अपने को सशक्त बनाने के लिए स्कूलों में चलाये जा रहे अभियान के तहत आत्म रक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें ताकि किसी भी मुसीबत का डट का मुकाबला कर सकें।
कार्यक्रम में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बालिकाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है और इसके लिए स्कूल, चौराहों आदि पर सादी वर्दी में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी महिला व बालिका से छेड़छाड़ न कर सकें।
उन्होने कहा कि अगर किसी के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो वह तत्काल समीप के पुलिस स्टेशन या महिला हेल्प लाइन 181, 101, 1098, 1098 या 100 नम्बर पर तुरन्त सम्पर्क कर ऐसे लोगों को पकड़वा सकती है।
उन्होने कहा कि महिला/बालिका सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तैयार है और वर्तमान में जनपद में लगभग 25 प्रतिशत महिला सिपाही है जो हर चुनौतियां का सामना करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण समिति हरदोई के अध्यक्ष शिशिर गौतम ने कहा कि बालिकायों किसी भी समस्या के लिए बाल संरक्षण समिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और शिकायत प्राप्त होने पर उनकी पहचान गोपनीय रखते हुए समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान कराया जायेगा।
जनपद की प्रत्येक बच्चे को पूर्ण सुरक्षा ,संरक्षण, के लिये बाल कल्याण समिति हरदोई 24 ×7 घंटे कार्य करती है।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का विद्यालय प्रबन्धक नरेश गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, सीओ हरियावां श्री राजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here