यूपी: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा, हादसा या लापरवाही जिसकी वजह से हुई 29 लोगों की मृत्यु


BY- THE FIRE TEAM


सोमवार की सुबह मतलब आज सुबह तड़के हुए एक हादसे में रोडवेज की एक जनरथ बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और लगभग 50 फ़ीट गहरे गढ्ढे में जा गिरी।

अवध डिपो की जनरथ बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी जब वह एक्सप्रेसवे के किनारे लगी रैलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए।

यह दुर्घटना आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हुई। बस में कुल 44 यात्री सवार थे जिनमें से 29 लोगों को इस भयंकर दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि लगभग 17 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आगरा) बबलू कुमार ने पुष्टि की कि लखनऊ से दिल्ली आ रही जनरथ बस सुबह 5 बजे एत्मादपुर पुलिस स्टेशन के नीचे मील के पत्थर 161 के पास रेलिंग से टकरा गई।

इसी बस में रुद्रा क्लासेज के सत्या सर् भी जा रहे थे जिनकी इस हादसे में मृत्यु हो गयी।

एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में युवा शक्ति संगठन के सदस्य धीरज पांडेय की भी मृत्यु हो गयी तथा गौरव सिंह घायल हो गए जिनका इलाज आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज चल रहा है।

रेस्क्यू आपरेशन पूरा हो चुका है और मृतकों की पहचान उनके समान से की जा रही है। सभी घायलों का इलाज आगरा में चल रहा है।

सीएम योगी अदित्यनाथ ने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की बात कही और साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुर्घटना की जांच करने और इसके कारणों पर 24 घंटे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए परिवहन आयुक्त, संभागीय आयुक्त और आईजी, आगरा सहित एक समिति का गठन किया है।

मुख्यमंत्री ने उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को दुर्घटनास्थल और अस्पतालों में घायलों का दौरा करने के लिए प्रतिनियुक्त किया था।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर की आंख लगना हो सकता है।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!