BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के मुताबिक इस समय अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारी बारिश का मंजर जारी है जिसके कारण यहाँ लोगों को कई तरह की समस्याएँ झेलनी पड़ रही है.
WASHINGTON
बारिश का आलम यह है कि इसकी चपेट में वॉशिंगटन के अलावा वर्जीनिया और कोलम्बिया भी बहुत अधिक प्रभावित हैं. मौसम विभाग की अगर बात करें तो इसने बताया है कि यहाँ 3.3 इंच के हिसाब से पानी गिर रहा है जिसकी वजह से सड़कें नालियों में तब्दील हो गई हैं.
VIRJINIYA
इस बारिश को देखते हुए कई जगहों की यातायात सेवाएँ बंद कर दी गई हैं तथा आम जीवन चरमरा गया है. ये सेवाएँ कब तक बाधित रहेंगी इसके विषय में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.
यद्यपि राहत दस्तों के द्वारा बचाव कार्य जारी है किन्तु ऐसी स्थिति में लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में बने रहें, हालाँकि अमेरिका जैसे विकसित देश के लिए इस तरह की समस्याएँ उसके विकास के सामने अनेक प्रश्न खड़ा करती हैं.