BY-THE FIRE TEAM
सतसइया के दोहरे जस नाविक तीर, देखन में छोटन लागे घाव करे गंभीर
हिंदी साहित्य के महान कवि कहे जाने वाले कविवर बिहारी का यह दोहा उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहने वाले बालक मृगेंद्र राज जिसकी उम्र अभी मात्र बारह वर्ष है, पर अक्षरशः सत्य प्रतीत होता है.
आपको बता दें कि मृगेंद्र ने धर्म और जीवनी पर जिन किताबों को लिखा है वह काबिले तारीफ हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इसने 135 किताबों को लिखा है.
जिसमें योगी आदित्य नाथ जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनकी भी जीवनी शामिल है. ऐसा बताया जाता है कि इस बच्चे को छह वर्ष की उम्र से ही लिखने की आदत है.
Meet 12-year-old ‘Aaj Ka Abhimanyu’ who has written books on 51 characters of '#Ramayana'#Ramayanabook #MrigendraRaj #ayodhya https://t.co/OkizPhGQeg
— Catch News (@CatchNews) July 9, 2019
मृगेंद्र की उपलब्धियों पर बात करते हुए उसके माता-पिता बताते हैं कि- बचपन से उसका लेखन की ओर रुझान था जिसको हमने प्रोत्साहित करने का कार्य किया है.
इसने अपनी पहली किताब कविताओं पर संकलित किया था, अपने लेखन के लिए वह आज का अभिमन्यु टाइटल का प्रयोग करता है तथा उसके नाम अभी विश्व के चार रिकॉर्ड हैं.
साथ ही कई अन्य उपलब्धियाँ इसके नाम दर्ज है जिसमें लंदन में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ रिकॉर्डस से मिली डॉक्टरेट के लिए ऑफर का मिलना भी रहा है.
मृगेंद्र के पिता चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग में कार्यरत हैं तथा इसकी माता सुल्तानपुर स्थित एक निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं.
हालाँकि मृगेंद्र का कहना है कि – वह बड़े होकर लेखक ही बना रहना चाहते हैं और अधिक से अधिक किताबों को लिखना उनका उद्देश्य है.