यूपी: 500 किमी से लंबी दूरी की बसों में होंगे अब दो चालक, परिवहन मंत्री


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को परिवहन मंत्री स्वतंत्र सिंह ने निर्देश दिया कि अब 500 किमी से अधिक लंबी दूरी की बसों में दो चालक ड्यूटी करेंगे।

बुधवार को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधकों और डिपो के सहायक प्रबंधकों को निर्देश दिए गए।

दो चालकों के होने से यह फायदा रहेगा कि जब एक चालक को नींद लगेगी तो दूसरा चालक बस चलायेगा और पहला आराम करेगा।

निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो चालक पूरे महीने यानी 30 दिन ड्यूटी करेगा उसे चार दिन का अवकाश भी दिया जाएगा।

8 जुलाई को आगरा में हुए हादसे के बाद जिसमें जनरथ बस नाले में गिर गयी थी और 29 यात्रियों की जिसमें दर्दनाक मौत हुई थी, को लेकर परिवहन मंत्री ने बैठक बुलाई और सबसे पहले मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

बैठक में पूरे प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बुलाया गया था।

बैठक में इस बात को लेकर समीक्षा की गई कि बस दुर्घटनाओं पर रोक कैसे लगाई जाए जिससे यात्री सुरक्षित सफर तय कर सकें।

न्यू हैदराबाद के नियोजन विभाग के सभा कक्ष में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने बताया कि जो बसें लंबी दूरी तय करती हैं उनकी विशेष निगरानी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसें चार लाख किमी से कम चलने वाली ही होंगी इसके साथ ही उन बसों में अच्छे कार्य करने वाले चालक और परिचालक ही तैनात किए जाएंगे।

परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि प्रबंध निदेशक धीरज शाहू को निर्देश दिए गए हैं कि बसों में लगे खराब वीटीएस (व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम) सही कराए जाएं जिससे बसों की लोकेशन की हर वक़्त जानकारी मिलती रहे।

इसके अलावा उन्होंने आगे यह भी निर्देश दिए कि बसों में लगे स्पीड गवर्नर डिवाइस की भी सही से जांच कराई जाए जिससे बसों की स्पीड की जानकारी मिलती रहे।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि क्षेत्रीय प्रबंधक सभी चालकों को ट्रैनिंग देने के लिए एक कार्यक्रम बनाए और सभी को कानपुर भेंजे।

बैठक में बताया गया कि सभी चालकों को कानपुर स्थित ट्रैनिंग सेन्टर में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे सभी चालक सड़क सुरक्षा नियमों को जानकर उनका पालन कर सकेंगे।

बैठक में परिवहन मंत्री के साथ प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला और निगम अध्यक्ष संजीव सरन मौजूद रहे।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!