BY- THE FIRE TEAM
- डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में क्लैट 2019 द्वारा प्रवेश पाने वाले बीए एलएलबी (ऑनर्स) एवं एलएलऍम के नए छात्र छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम की संयोजिका एवं विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अल्का सिंह ने बताया की नए विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशाशनिक व्यस्वस्था की जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में नवागंतुकों का विश्वविद्यालय के अकादमिक – प्रशाशनिक अधिकारियों से इंटरफ़ेस हुआ, एवं सम्बंधित अधिकारीयों ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले विषयों, नियमो एवं रीतियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सुबीर कुमार भटनागर ने की।
उन्होंने सरस्वती वंदना के उपरांत सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए भारत में विधिक शिक्षा के क्षेत्र में नए आयामों एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष डॉ वी विसालाक्षी ने विद्यार्थियों हेतु नए अकादमिक सत्र पर एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया।
Dr Alka Singh
Media Spokesperson
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here