वर्ल्ड कप 2019: 23 साल के लंबे इंतजार के बाद दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन


BY- THE FIRE TEAM


2019 का वर्ल्ड कप कई मायनों में खास रहा है। टॉप की दो टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी हैं। अब फाइनल का मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

इस फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट जगत को 23 साल बाद एक नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है। विश्व कप के इतिहास में अभी तक यह दोनों टीमें फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हैं।

क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं कीवी टीम 2015 के विश्व कप में उपविजेता रही है।

44 साल के विश्व कप सफर में इंग्लैंड तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हमेशा उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम 1979, 1987 और 1992 के बाद अब पुनः 2019 में फाइनल में पहुंची है।

1979 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल खेला। 1987 में ईडन गार्डन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें हराया आखिरी बार 1992 में इमरान खान की पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराया था।

1966 में इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप जीता लेकिन क्रिकेट के इतिहास में अभी तक वह वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई।

आज जब 27 साल बाद इंग्लैंड फिर से फाइनल खेलेगी तो फुटबॉल की जगह क्रिकेट की चर्चाएं इंग्लैंड की गलियों में आम होंगी।

विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने कुल 9 मैच खेले हैं जिनमें 5 बार न्यूजीलैंड जीता है तो वहीं इंग्लैंड 4 बार ही जीत पाया है।

यदि वनडे मैच की बात की जाए तो 90 मैचों में न्यूजीलैंड ने 43 मैचों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 41 मैच जीते हैं वहीं दो मैच टाई हो गए हैं।

जिस मैदान पर फाइनल मैच होने वाला है वहां पर कुल दो मैचों में इंग्लैंड एक भी बार नहीं जीत पाई दोनों मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया है।

न्यूजीलैंड के लिए खास बात यह है कि पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में जिन खिलाड़ियों ने खेला था उनमें से छह खिलाड़ी इस बार भी फाइनल खेल रहे हैं।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!