इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश पर साक्षी और अजितेश को हेलीकाप्टर से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया


BY- THE FIRE TEAM


बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश को सोमवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित जगह पर भेजा गया।

बता दें कि, आज साक्षी और अजितेश इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लेकर गए थे कि उनकी जान को साक्षी के पिता से खतरा है। और जब दोनों कोर्ट रूम से बाहर निकले तब अज्ञात लोगों ने अजितेश पर हमला किया और मारपीट भी की थी।

अजितेश पर हुए हमले के बाद जज ने दोनों को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट रूम में ही बैठा लिया था। बाद में अजितेश और साक्षी को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच गेट नम्बर दो से बाहर निकालकर बमरौली एयरपोर्ट ले जाया गया।

बमरौली एयरपोर्ट से पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों को किसी अज्ञात सुरक्षित स्थान और ले जाया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से जगह का नाम नहीं बताया गया।

जज ने एसपी सिटी और कैंट पुलिस को साक्षी और अजितेश की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है और दोनों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी है।

दोनों की सुरक्षा में सिविल लाइन्स के सीओ और कैंट थाने की पुलिस लगी हुई है।

अजितेश पर कोर्ट में हुए हमले को लेकर उनके वकील ने कहा कि इस हमले से जाहिर होता है कि उनकी जान को सच मे खतरा है और इसी वजह से दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

उन्होंने बताया कि हमलावर का पता नही चल पाया है अभी। उन्होंने बताया कि दोनों ने बरेली के एसपी से भी सुरक्षा की मांग की है। उन्हें साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा से जान का खतरा है।

हालांकि, साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा का कहना है कि मीडिया गलत खबर चला रहा है। उन्हें मुझसे कोई खतरा नहीं है मेरी बेटी बालिग है उसे अपने फैसले लेने का पुरा हक है।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!