BY-THE FIRE TEAM
वर्तमान में कश्मीर के चुनौतीपूर्ण हालात पर तंज कसते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य में दस हजार अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनाती करके स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है.
इसके कारण राज्य के लोगों में डर व्याप्त हो गया है, दरअसल महबूबा कश्मीर समस्या के संबंध में यह बताना चाहती हैं कि यहाँ सैन्य कार्यवाही के माध्यम से समाधान नहीं किया जा सकता है.
. @MehboobaMufti बोलीं, 'कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती से डर फैल रहा'#JammuAndKashmir #AjitDoval https://t.co/l91Uf5sPge
— Zee News (@ZeeNews) July 27, 2019
महबूबा चाहती हैं कि भारत सरकार को अपनी नीतियों पर विचार करके उसमे सुधार लाना चाहिए ताकि बेहतर रास्ता निकाला जा सके. अगर देखा जाये तो कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई जरूरत नहीं है.
महबूबा ने यह बयान तब दिया है जब गृह मंत्रालय ने अर्द्ध सैनिक बलों की 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश जारी किया है. साथ ही इनमें 50 कंपनी सीआरपीएफ की,
30 सशत्र सीमा बल, 20 सीमा सुरक्षा बल तथा भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल की भी नियुक्ति की जाएगी.
इतने बड़े स्तर पर सैनिकों की नियुक्ति के संबंध में गृह मंत्रालय का कहना है कि वह आतंकवाद निरोधी ग्रिड को मजबूत करना चाहता है, साथ ही इसके द्वारा कानून वयवस्था को भी दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.