कॉफी चेन CCD के संस्थापक विजी सिद्धार्थ हुए लापता, परिवार के लोग सदमे में


BY-THE FIRE TEAM


इंटरनेट कैफे के साथ कॉफी का मजा लेने वाले ट्रेंड की शुरूआत करने वाले सिद्धार्थ के गुम होने से हड़कंप मच गया है. इन्होंने युवाओं को अपना बेस बनाते हुए इस व्यवसाय की शुरूआत किया.

जब इनका प्रयोग सफल हो गया तो सिद्धार्थ ने इसे विस्तार दिया. आज CCD (कैफे कॉफी डे) ब्रांड बन गया है.

ऐसी खबर मिली है कि सिद्धार्थ अपनी इनोवा कार से कारोबार के सिलसिले में चिकमंगलूर गए थे और फिर वे केरल के लिए निकल गए.

किन्तु जब वह मंगलुरु के निकट पहुँचे तो उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा और फिर हाईवे पर ही उतर गए तभी से वे लापता हैं.

 

उनके अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है तथा कन्नड़ पुलिस लगातार तलाश कर रही है. विजी सिद्धार्थ ने देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन सीसीडी की शुरुआत 1996 में महज पांच लाख रूपये से किया.

किन्तु अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज यह व्यवसाय 4000 हजार करोड़ नेटवर्थ तक पहुँच गया है.

वर्तमान समय में इसके देश के 247 शहरों में 1758 कैफे हैं. चुँकि इनके पास कॉफी बाग़ान थे और उनका पुश्तैनी परिवार इसी व्यवसाय में था, हालाँकि इनके बागानों में होने वाली कॉफी बहुत महँगी बिकती थी.

लेकिन सिद्धार्थ इसे सस्ते दामों पर आम लोगों तक पहुँचाना चाहते थे. यही वजह है कि उनके दिमाग में कैफे कॉफी डे खोलने का विचार आया.

हालाँकि इनके गायब होने से कई अटलकें लगाई जा रही हैं मसलन व्यापार में घाटा होना, इनका हाइ प्रोफाइल से जुड़ा होना आदि. यद्यपि जाँच जारी है और जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!